22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : लगातार बारिश से बेरमो में जनजीवन अस्त-व्यस्त

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है़ बाजारों और सड़कों पर आवाजाही कम दिख दिखी़

बेरमो/तेनुघाट/फुसरो. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है़ बाजारों और सड़कों पर आवाजाही कम दिख दिखी़ लोगों के कामकाज पर भी असर पडा है. कई जगह जलजमाव हो गया है. जर्जर सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हो रही है. तेनुघाट डैम का जल स्तर बढ़ गया है और डैम का आठ रेडियल गेट से पानी छोड़ा जा रहा है. पहले से छह रेडियल गेट खुले थे, सोमवार काे दोपहर दो बजे दो और रेडियल गेट खोल दिये गये. दामोदर नदी में 19700 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है. इसके कारण दामोदर नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है और लोगों को नदी किनारे जाने से अलर्ट जारी किया गया है. सहायक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट के अभिषेक कुमार पाल ने बताया कि इसी तरह बारिश होती रही तो डैम के और रेडियल गेट खोले जा सकते हैं. फिलहाल तेनुघाट डैम का जलस्तर 849.80 फीट गया है. वर्तमान में 848.10 फीट पानी रखा जाना है. मालूम हो कि दो अगस्त 2024 को तेनुघाट डैम के नौ फाटक खोले गये थे. उस समय डैम का जलस्तर 862 फीट हो गया था. पिछले साल सितंबर माह में भी इतना ही पानी था. गांधीनगर. सोमवार की दोपहर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार कई अधिकारियों के साथ बेरमो स्टेशन क्षेत्र पहुंचे और दामोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया. स्थानीय मुखिया पुष्पा देवी व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ घूम-घूम कर लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने की नसीहत दी. कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. लोग नदी में स्नान नहीं करें और मवेशियों को भी नदी के किनारे से हटा लें. नदी किनारे बसे लोग जानमाल की सुरक्षा का ध्यान रखें. कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना प्रशासन को करें. इधर, लगतार बारिश के कारण गोदोनाला, कारो नाला का भी जलस्तर बढ़ गया है. कई स्थानों में पेड़ गिर गये गांधीनगर हिलटॉप के समीप एक बड़ा पेड़ बिजली के तार पर गिर जाने के कारण क्षेत्र में चार-पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हुई.

गोमिया और बोकारो थर्मल में सड़कों पर गिरे पेड़, आवागमन बाधित

ललपनिया.

गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के जमनीजरा गांव के पास पचमो-झुमरा पथ पर सोमवार की शाम को एक विशालकाय पेड़ गिर गया. इससे आवागमन ठप हो गयी. चमटा जरा और लेडी आम के बीच भी पथ पर एक पेड़ गिर गया. इसके कारण बच्चों से भरा एक बोलेरो वाहन पथ में फंस गया. बलथरवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पहाड़िया सुबह में इन बच्चों को कौशल विकास योजना में दाखिल कराने के लिए ले गये थे. रात भर पथ में वाहन खड़ा रह गया. गांंव के विकास महतो, नवलाल कुमार, टिकेश्वर महतो , मनोज पहाडिया पथ से पेड़ को हटाने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली. बोकारो थर्मल. लगातार बारिश के कारण बोकारो थर्मल में सोमवार को बी प्लांट चौराहे के समीप सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. उस समय ईद मिलादुन्नबी को लेकर राजा बाजार से निकला जुलूस वहां से गुजर रहा था. इसमें शामिल लोग बाल-बाल बच गये. बीच सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण बिजली व टेलीफोन के तार और केबल टूट गये. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन से हॉस्पिटल की ओर जाने वाला मेन रोड अवरुद्ध हो गया है. इधर, लगातार बारिश के कारण दो दिनों से नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से छाई की ट्रांसपोर्टिंग ठप है.

कई क्षेत्रों में दिनभर रही बिजली गुल

फुसरो नगर. पिछरी व फुसरो बाजार फीडर से जुड़े फुसरो बाजार व चंद्रपुरा, पेटरवार व नावाडीह प्रखंड के गांवों में सोमवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही. रविवार को भी अधिकतर समय बिजली गुल रही. लगातार बारिश के कारण कभी 33 केवीए तो कभी 11 केवीए में फाल्ट के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. मरम्मत कार्य सोमवार को दिन भर जारी रहा. गांवों में भी एलटी लाइन में भी फाल्ट की समस्या बनी हुई है. इसकी मरम्मत कार्य में ग्रामीण जुटे रहे. ललपनिया. गोमिया क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण 18 घंटे बिजली गुल रही. 33 हजार वोल्ट लाइन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रविवार की रात 11 बजे से बिजली कट गयी. सोमवार की शाम सात बजे लाइन चार्ज किया गया, लेकिन फिर बिजली गुल हो गयी. गड़बड़ी को दूर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें