भ्रमरपुर वार्ड 13 की पंच नीलम देवी पति स्व नारायण प्रसाद सिंह ने बिहपुर थाना के एक एसआई व पुरुष बलों के विरुद्ध नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन देकर जांचोपरांत न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में लिखा है कि 15 सितंबर की रात करीब आठ बजे हमलोग खाना खाने बैठे थे. घर के बाहर बिहपुर थाना के एसआई राजनाथ सिंह पुरुष बलों व मेरे पड़ोस के रौशन कुमार सिंह पिता विजय कुमार सिंह, मुन्नी प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, बबलू सिंह, अजय सिंह चारों पिता स्व उमेश सिंह, उत्सव कुमार पिता बबलू सिंह के साथ पहुंचे व जबरन घर में घुसने का प्रयास करने लगे. सभी मेरे पुत्र नवनीत सिंह को ढूंढ रहे थे. मेरा पुत्र रिश्तेदारी में भोज खाने गया था. जब मैंने व मेरी पतोहू ने पुलिस बलों को इस तरह से बिना महिला बल के घर आने का कारण जानना चाहा व सुबह नवनीत के लौटने पर थाना पर भेज देने की बात कही, तो एएसआई राजनाथ सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने पुत्र को जल्द ढूंढ कर लाने की बात कह गाली-गलौज करने लगे. हम दोनों ने विरोध किया, तो एसआई ने हम दोनों सास पतोहू को जेल भेज देने की धमकी दी. मेरा पुत्र नवनीत सिंह भारत सिक्युरिटी एजेंसी के संचालक है. वह सूरत व गुजरात में रहता है. पूर्व में या कभी भी मेरे पुत्र ने कोई गलत कार्य या किसी प्रकार का वाद विवाद नहीं किया है और न ही मेरे परिवार के सदस्यों पर किसी प्रकार का केस मुकदमा किसी थाने में दर्ज है. बिहपुर थाना की पुलिस घर आकर हम महिलाओं के साथ बदसलूकी कर मान मर्यादा को तार-तार किया हैं. पड़ोसी रौशन सिंह, विजय सिंह, मम्मी सिंह ने मुझे व मेरे पुत्र को बार-बार जान से मारने व किसी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. उपरोक्त लोग कभी भी मेरे व मेरे पुत्र के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिसकी सारी जवाबदेही बिहपुर प्रशासन की होगी. अभियुक्तों के कहने पर ही बिहपुर पुलिस मेरे घर आयी थी. पीड़िता ने आवेदन पर जांचोपरांत न्यायोचित कार्रवाई की गुहार एसपी से लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है