22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीन दलितों के हक की लड़ाई ने मुझे चुनाव लड़ने को किया प्रेरित

सिविल सेवा की तैयारी छोड़ कभी सोचा भी नहीं था कि भूमिहीन दलितों के हक की लड़ाई में इतना संघर्ष करना पड़ेगा

सिविल सेवा की तैयारी छोड़ कभी सोचा भी नहीं था कि भूमिहीन दलितों के हक की लड़ाई में इतना संघर्ष करना पड़ेगा. जेएनयू में पढ़ाई के दौरान क्षेत्र में भूमाफिया के वर्चस्व की जानकारी मिली, तो सिविल सेवा का पढ़ाई छोड़ घर लौटना पड़ा. उक्त बातें सोमवार को सुलतानगंज के जन संसद के संरक्षक सह राजद नेता अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि भूमाफिया के खिलाफ जब समाहरणालय परिसर में भूमिहीन परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किया, तो पुलिस का दमनात्मक कार्रवाई ने मुझे विचलित कर दिया. कार्रवाई के नाम पर निहत्थे लोगों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चलायी गयी. दर्जनों लोग घायल हुए. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी संघर्ष ने सुलतानगंज विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है. हम हमेशा सामाजिक न्याय के पक्षधर रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विचारधारा से हम राजद के सच्चा सिपाही हैं. पिछले दिनों राजद के वरीय नेताओं से मुलाकात में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने का भरोसा दिलाया गया है. क्षेत्र में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सुलतानगंज विस क्षेत्र मे जो विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ है. शाहकुंड प्रखंड में एक ऐसा गांव है, जहां के लोग एक पुल निर्माण के लिए 17 साल तक संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. गांव के लोगों के सहयोग व ग्रामीण चंदा कर पुल का निर्माण कराया.

शाहकुंड में बिजली 20 घंटे तक रही गुल, मचा हाहाकार

विद्युत सबस्टेशन के सजौर, अकबरनगर, अंबा सहित अन्य फीडरों में 20 घंटे बिजली गुल रही. रविवार की रात 11 बजे बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गयी और सोमवार की शाम सात बजे उपभोक्ताओं को बिजली नसीब हुई. बिजली गुल रहने से शाहकुंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैक आउट कायम हो गया. ब्लैक आउट से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया. पेयजल के लिए लोग भटक रहे थे. विद्युत विभाग के कर्मियों को 33 हजार के तार में फाल्ट ठीक कर बिजली की सप्लाई शुरू करने में 20 घंटे का समय लग गया. 20 घंटे बिजली गुल रहने के पीछे कर्मियों की लापरवाही खुल कर सामने आयी है. कनीय अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 33 हजार तार में फाल्ट उत्पन्न होने से आपूर्ति बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें