मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त हाेकर हंगामा कर रहे देवर को समझाना उसकी भाभी को मंहगा पड़ गया. देवर ने भाभी की लाठी-डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पिटायी कर दी. इस दौरान महिला जख्मी हो गयी. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे तो किसी तरह उसकी जान बची. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो उसके शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे दीपक साह को गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध उसकी भाभी सुनीता देवी के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है