अत्याधुनिक सीसीटीवी से हो रही निगरानी, 12 जगहों पर लगे एनपीआर कैमरे
संवाददाता, कोलकाता
दिन हो या रात, किसी भी समय में अगर आप बाइक, कार अथवा ट्रक तेज रफ्तार में लेकर जा रहे हैं, तो सावधान हो जायें, क्योंकि महानगर से सटे सॉल्टलेक के न्यूटाउन इलाके में इन दिनों अत्याधुनिक कैमरे अर्थात स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एनपीआर) कैमरे से निगरानी की जा रही है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते ही संग-संग आपके मोबाइल पर ई-चालान आ जायेगा. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट और एनकेडीए की संयुक्त पहल पर न्यूटाउन इलाके में सड़कों पर ऑटोमेटिक फाइन लागू कर दिया गया है. विधाननगर पुलिस कमिश्रनरेट ने यह ऑटोमेटिक फाइन गत 15 अगस्त से ही शुरू कर दिया है. सीमा से अधिक गति पार करने पर वाहन चालकों को भारी जुर्माना देना होगा.
मालूम रहे कि अब तक विश्व बांगला सारणी और न्यू टाउन की मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट के ऑटोमेटेड डिस्प्ले बोर्ड तो थे, लेकिन ओवरस्पीड के लिए ऑटोमेटिक फाइन तकनीक चालू नहीं थी, इतने दिनों तक न्यूटाउन में पुलिस ओवरस्पीड के मामलों में कभी-कभी लेजर गन की मदद लेती थी, इसके बाद भी हादसों में कई लोगों की जान चली गयी. गति पर कोई अंकुश नहीं लगा सका. इसलिए पुलिस ने एनकेडीए के सहयोग से स्वचालित तरीके से ई-चालान काटना शुरू कर दिया है.
न्यूटाउन के निवासी हृषिकेश बंद्योपाध्याय ने कहा कि एक ही दिन में विश्व बांग्ला गेट और आलिया यूनिवर्सिटी के सामने अधिक की रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए उन्हें दो बार जुर्माना लगाया गया. 1,000 रुपये का ई-चालान काटा गया.
विधाननगर पुलिस कमिश्रनरेट के ट्रैफिक विभाग के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विश्व बांग्ला सारणी, आलिया यूनिवर्सिटी रोड, सपुरजी-यूनिटेक रोड सहित 12 जगहों पर एनपीआर कैमरे लगाये गये हैं. बसों, ट्रकों के लिए अधिकतम गति सीमा 40 किमी प्रति घंटे और दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 50 किमी प्रति घंटे है. इसके अलावा 10 किमी प्रति घंटे की अतिरिक्त गति सीमा छूट दी गयी है. इससे अधिक होने पर ऑटोमेटिक जुर्माने का मैसेज कार मालिक के मोबाइल नंबर पर चला जायेगा. एनकेडीए भवन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में वाहनों की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप ड्राइवरों के बीच गति धीमी करने की प्रवृत्ति देखी जा रही है. एनकेडीए के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूटाउन में ट्रैफिक व्यवस्था उन्नत करने के लिए 1000 से ज्यादा कैमरे लगाये गये हैं. जल्द ही और कैमरे लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है