पटना. इस साल कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों में 87526 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस पर कुल एक अरब 44 करोड़ 3 लाख रुपये खर्च होंगे. राज्य योजना के तहत कुल 73049 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस पर कुल 7347.51 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन के तहत 7055.62 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस पर कुल 7055.62 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसका जिलावार लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है. दोनों योजनाओं में अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं. कृषि यांत्रिकीकरण योजना में पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 3370, मुजफ्फरपुर में 3338, समस्तीपुर में 2951, पटना में 2709, सारण में 2756, सीतामढ़ी में 2641, दरभंगा में 2528, बेगूसराय में 2153 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस योजना के तहत सबसे कम शिवहर में 570, अरवल में 675, जहानाबाद में 886, लखीसराय में 768, मुंगेर में 972 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे.
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के तहत सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 729, मुजफ्फरपुर में 651 , मधुबनी में 645, समस्तीपुर में 602, पटना में 587, पश्चिम चंपारण में 568, गया में 590 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. सबसे कम शिवहर में 97 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है