लबालब भरा माटीगढ़ा डैम.
DHANBAD NEWS: चार दिनों से हो रही बारिश के कारण जमुनिया नदी उफान पर है. माटीगढ़ा डैम में पानी खतरे के निशान से चार फीट ऊपर पहुंच गया है. मैथन डैम का एक फाटक खोल दिया गया है.DHANBAD NEWS:चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से जमुनिया नदी उफान पर है. माटीगढ़ा डैम जलस्तर खतरे के निशान से चार फीट ऊपर पानी भर गया है. जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बारिश से ब्लॉक दो की एबीओसीपी माइंस में 60 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित हो गया है. हाई वाल माइंस के फेस में पानी भर जाने से उत्पादन बाधित है. अंबे माइनिंग एवं खेमका कैरियर माइंस में भी उत्पादन प्रभावित है. पानी निकासी के लिए हैवी मोटर लगाया गया है. हॉल रोड पर फिसलन बढ़ने से ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित है. आउटसोर्सिंग कंपनियों ने मशीनों को ग्रीन जोन में खड़ा कर दिया है. जीएम अनूप कुमार राय ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.
मैथन व पंचेत डैम में जलस्तर बढ़ा, एक फाटक खोला गया
तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मैथन व पंचेत डैम का हाइडल फूल फेज में चल रहा है. देर शाम मैथन डैम का एक फाटक खोल दिया गया है. मैथन डैम का जल स्तर 484.88 फीट है. वहीं जल जमाव 64 हजार 305 एकड़ फीट हो रहा है. मैथन से 12 हजार 298 एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं पंचेत डैम का जल स्तर 411.89 फीट है. पंचेत में जल जमाव 93 हजार 303 एकड़ फीट हो रहा है. पंचेत से 38 हजार 484 एकड़ फ़ीट पानी छोड़ा जा रहा है. मैथन डैम खतरे के निशान से 10 फीट नीचे तथा पंचेत 13 फीट नीचे है. मैथन एवं पंचेत डैम के जल स्तर पर केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी नजर बनाये हुए हैं. दोनों डैम के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को पश्चिम बंगाल प्रशासन द्वारा अलर्ट किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है