कोलकाता. फर्जी दस्तावेज के साथ विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के सिमकार्ड खरीद कर उसे कंबोडिया सहित अन्य देशों में सक्रिय ठगों को सप्लाई करनेवाले शातिर आरोपी को लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम बकूल विश्वास बताया गया है. आरोपी के पास से 243 सिमकार्ड बरामद किये गये हैं. मंगलवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 25 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले हेयर स्ट्रीट थाने में साइबर ठगी से जुड़ी एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बकूल विश्वास ने जालसाज को सिम कार्ड बेचा था, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बकूल को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह सिम कार्ड को ऊंची कीमतों पर कंबोडिया सहित अन्य देशों में सप्लाई करता था. उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है