हावड़ा. शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अधीन दासनगर स्थित भारत माता कॉलोनी में सोमवार रात को इलाका दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इससे नाराज एक गुट ने सड़क जाम करते हुए दासनगर थाने का घेराव किया. पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध खत्म हुआ. मालूम रहे कि उक्त विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल के दो गुटों के बीच मारपीट होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी यहां तृणमूल के दो गुट आपस में कई बार भिड़ चुके हैं. तृणमूल नेता सुबीनय राय ने बताया कि वर्ष 2021 में इस सीट से तृणमूल प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की. उनके जीतने के बाद इस अंचल के कई भाजपा कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. भाजपा से तृणमूल में आने वाले ये कार्यकर्ता ही पुराने तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ आये दिन मारपीट करते हैं और उन्हें धमकी देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सोमवार रात को तृणमूल कार्यकर्ता विप्लव दे, लालन मंडल और सागर सिंह ने हम पुराने तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ फिर मारपीट की और जान से मार डालने की धमकी भी दी. थाने के सामने घेराव में शामिल महिला तृणमूल कार्यकर्ता शोभा सिकदर ने कहा कि आये दिन उनलोगों को डराया- धमकाया जा रहा है. विधायक को सब कुछ पता है, लेकिन वह इन तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. वह इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. यही कारण है कि वे लोग थाने के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल नेता महेंद्र शर्मा सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है