13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक सुदीप्त राय के ठिकानों पर हुई छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के क्रम में श्रीरामपुर से तृणमूल विधायक सुदीप्त राय के आवास व नर्सिंग होम समेत छह जगहों पर छापेमारी की.

इडी ने नर्सिंग होम और आवास पर मारे छापेमामला आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितता का

संवाददाता, कोलकाता

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के क्रम में श्रीरामपुर से तृणमूल विधायक सुदीप्त राय के आवास व नर्सिंग होम समेत छह जगहों पर छापेमारी की. मंगलवार को इडी के अधिकारी उत्तर कोलकाता के सिंथी स्थित राय के घर और नर्सिंग होम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सुरक्षाकर्मी भी थे.

संदीप घोष से जुड़े तथ्यों की जांच में आया था नाम

वित्तीय अनियमितता के मामले में गिरफ्तार आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से जुड़े कुछ तथ्यों की जांच के बाद सुदीप्त का नाम सामने आया, इसलिए इडी ने उनसे भी पूछताछ की. इससे पहले सीबीआइ ने विधायक राय के ठिकाने पर अभियान चलाया था. इस दिन विधायक राय के हुगली के दादपुर के दांड़पुर गांव स्थित आवासन में भी अभियान चलाया गया. सुबह करीब 6.45 बजे राय के सिंथी स्थित आवास व नर्सिंग होम में छापेमारी की गयी. इस दौरान आवास के अंदर व बाहर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया. राय, उनके परिजनों व कर्मचारियों से पूछताछ की गयी.

चिकित्सीय उपकरणों की सप्लाई करने वाले के यहां भी इडी ने की छापेमारी

इसी दिन बालीगंज में अस्पताल में मेडिकल इक्यूपमेंट सप्लाई करने वाले संस्थान ‘श्री यस ट्रेडिंग कंपनी’ के मालिक संदीप जैन के आवास व कार्यालय में भी छापेमारी की गयी. तृणमूल विधायक राय आरजी कर की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन भी थे. यह भी आरोप लग रहे हैं कि सिंथी स्थित एक नर्सिंग होम में आरजी कर अस्पताल को आपूर्ति किये जाने वाले कुछ मेडिकल सामान की सप्लाई भी हुई. राय का नर्सिंग होम भी सिंथी में ही है.

उधर, इडी अधिकारियों ने भवानीपुर के श्रीपल्ली स्थित एक आवासन में भी अभियान चलाया. यह आवासन आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल व मामले में गिरफ्तार डॉ संदीप घोष के एक करीबी का बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि गत छह सितंबर को इडी के कोलकाता जोनल कार्यालय के अधिकारियों ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत संदीप घोष के आवास और उनके करीबी रिश्तेदारों और सहयोगियों के आवास सहित सात परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया था.

हुगली के दादपुर के दाड़पुर गांव में स्थित उनके इस बंगले को उन्होंने 2008 में स्थानीय नंदी परिवार से खरीदा था. यह बंगला सुदीप्त राय का पसंदीदा ठिकाना है. जहां वह समय-समय पर छुट्टियां मनाने आते रहते हैं. बंगले का प्रवेश द्वार काले रंग का है. बंगले में एक छोटा तालाब है, जहां कुछ पालतू पक्षी और जानवर रखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें