21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar School: बिहार में अब एक से पांच स्टार तक के होंगे स्कूल, ACS ने सभी DEO को भेजा पत्र, शिक्षकों पर भी पड़ेगा असर

Bihar School: बिहार के सरकारी स्कूलों को अब एक से पांच स्टार तक की रेटिंग मिलेगी. रैंकिंग तक करने के लिए कुछ प्वाइंट भी निर्धारित कर दिए गए हैं. इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा है.

Bihar School: बिहार के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और स्कूलों में बेहतरी की प्रतिस्पर्धा माहौल बनाने के लिए रैंकिंग करायी जायेगी. सभी स्कूलों की साल में दो बार क्रमश: नवंबर और मार्च में रैंकिंग होगी. रैकिंग से स्कूलों की ग्रेडिंग निर्धारित होगी. सबसे बेहतर स्कूल को फाइव स्टार ग्रेड मिलेगी. पत्र के मुताबिक प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक की अलग-अलग रैंकिंग की जायेगी. स्कूलों के लिए रैंकिंग प्रपत्र जिलों को भेजे गये हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने इस संदर्भ में मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं.

इन प्वाइंट पर तय होगी रैंकिंग

आधिकारिक पत्र के अनुसार रैंकिंग में कुल 100 वेटेज (भारांक) होंगे. रैंकिंग के वेटेज को पांच श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें टीचिंग एंड लर्निंग का सबसे ज्यादा वेटेज 60 होगा. सफाई और स्वच्छता के लिए 15 वेटेज, संसाधन उपयोग के लिए 12, सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 10 और शिकायत निवारण के लिए भी तीन वेटेज रखे गए हैं. इस रैंकिंग की प्रविष्टि सभी शिक्षकों की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट में अनिवार्य की जाएगी.

किस परीक्षा के लिए कितने अंक

कुल 100 अंकों के वेटेज को इस तरह से विभाजित किया गया है. अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं में अधिकतम 20 वेटेज होंगे. 10 वेटेज मासिक परीक्षाओं के औसत अंकों के लिए होंगे. इस तरह परीक्षाओं के औसत अंक रैंकिंग में बड़ी भूमिका निभाएंगे.

छात्रों-शिक्षकों की उपस्थिति पर मिलेंगे अंक

छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति का वेटेज अब तय कर दिया गया है. पिछले तीन माह की विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की औसत उपस्थिति के 10-10 अंक होंगे. होमवर्क के पांच, मिशन दक्ष के तीन और शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के दो अंक रखे गये हैं.

साफ-सफाई के भी अंक

अच्छी तरह से तैयार जैसे कटे नाखून, संवरे बाल एवं साफ -स्वच्छ पोशाक युक्त विद्यार्थी के पांच वेटेज होंगे. कक्षा, रसोईघर, विद्यालय परिसर और शौचालय की साफ-सफाई के (प्रत्येक के 2.5 वेटेज ) कुल दस वेटेज हैं.

इन मानकों पर भी रेटिंग

विद्यार्थियों के लिए बेंच डेस्क, रनिंग वाटर/ओवर हेट, आइसीटी लैब, एसटीइएम लैब और पुस्तकालय के लिए क्रमश: दो-दो वेटेज हैं. चेतना सत्र में भागीदारी, योग व्यायाम, संगीत नृत्य, स्वास्थ्य जांच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कमांड कंट्रोल सेंटर में मिली शिकायतों के निबटारे के लिए दो-दो अंक के साथ कुल 10 वेटेज निर्धारित हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar School : बिहार के स्कूलों में 18 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा

ग्रेडिंग मैट्रिक्स

  • ग्रेड -स्कोर रेंज -स्टार रेटिंग
  • ए प्लस – 85-100- फाइव स्टार
  • ए- 75-84- फोेर स्टार
  • बी- 50-74-थ्री स्टार
  • सी- 25-49- टू स्टार
  • डी- 0-24 – वन स्टार

इस वीडियो को भी देखें: लैंड फॉर जॉब मामले में तेजप्रताप यादव को भी समन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें