13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: ये गुण वाले लोग करते हैं दुनिया पर राज, सिर पर सजता है ताज

Chanakya Niti: चाणक्य ने मानव जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को विस्तार से समझाया गया है. ऐसी ही एक नीति में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि किसी इंसान के अंदर ये गुण आ जाए तो ऐसे लोग दुनिया पर राज करते हैं और खूब तरक्की करते हैं, नाम और शोहरत होती है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने विचारों को बुनकर नीतिशास्त्र की रचना की है. उनकी नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं और उनमें मानव जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को विस्तार से समझाया गया है. ऐसी ही एक नीति में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि किसी इंसान के अंदर ये गुण आ जाए तो ऐसे लोग दुनिया पर राज करते हैं और खूब तरक्की करते हैं, नाम और शोहरत होती है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सफलता तभी मिलती है, जब सपने उसके बहानों से बड़े हो. चाणक्य ने इस कथन के माध्यम से समझाया है कि व्यक्ति को अपने मन को काबू में रखना चाहिए और हर परिस्थिति में बहादुरी से लड़ना चाहिए. व्यक्ति को कभी हार नहीं माननी चाहिए. जो व्यक्ति कभी हार नहीं मानता, उसकी जीत एक दिन निश्चित होती है. अगर व्यक्ति को युद्ध के मैदान में हार का सामना करना पड़ता है, तो वह फिर से चुनौती स्वीकार करता है और उस असफलता को सफलता में बदल देता है, लेकिन अगर वह दिल से हार जाता है, तो वह कभी जीत नहीं सकता.

Also Read: Vastu Tips for Home: घर में केले का पेड़ लगाना शुभ या अशुभ, साथ…

हार न मानें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है. ऐसे में जब आप अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे तो जाहिर सी बात है कि आपको रास्ते में कई मुश्किल हालात और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जो लोग इन परेशानियों से घबरा जाते हैं और पहले ही हार मान लेते हैं, वे कभी ऊंचाइयों को नहीं छू सकते. चाणक्य कहते हैं कि जब मुश्किलों का सामना करना पड़े और हर तरफ से हार नजर आए तो अपने दिल और दिमाग पर काबू रखें और धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहें.

जो व्यक्ति बार-बार गिरकर उठ खड़ा होता है, उसका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है. लक्ष्य को पाने के लिए आपकी मेहनत और जुनून हार को जीत में बदल देता है और इसके बाद जब आपको सफलता मिलती है तो उसकी खुशी कई गुना बढ़ जाती है. जीत और हार का फैसला कोई नहीं कर सकता, यह आप पर निर्भर करता है कि आपको सही फैसला कब लेना है.

Also Read: Vastu Tips: कर्ज और पैसे की तंगी की समस्या से बचाएंगे…

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और लोक मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे आम जनहित को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें