Bihar Land Survey: बिहार में इन दिनों लैंड सर्वे काम का काम तेजी से हो रहा है. लोग अपने जमीन के कागज को इकट्ठा करने के लिए लगातार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं. इसी बीच बुधवार को रोहतास जिले के सासाराम में स्थित चकबंदी कार्यालय से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक कर्मचारी काम के बदले में लोगों से पैसा ले रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जांच के लिए टीम का गठन
काम के बदले 20 रुपये और 40 रुपये का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद उप निदेशक (चकबंदी) सह अपर समाहर्ता व अपर जिला दंडाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया है। टीम के द्वारा मामले की जांच कर उप निदेशक चकबंदी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जल्द रिपोर्ट जमा करने का निर्देश
अपर समाहर्ता सह चकबंदी के उप निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि चकबंदी कार्यालय के सहायक का 20 रुपये व 40 रुपये रिश्वत लेने संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इस कारण इस मामले की जांच के लिए सहायक चकबंदी पदाधिकारी सासाराम एवं काराकाट को जांच टीम में शामिल किया गया है। जिनके द्वारा जांच किया जाएगा। इस मामले की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि अगे की कार्रवाई की जा सके।
बिना पैसे लिए काम नहीं करते कर्मचारी
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से जमीन का सर्वे का काम शुरू हुआ, उसके बाद भूमि संबंधी सभी विभागों में यह खेल चल रहा है. खासकर लिपिक एवं कर्मचारी स्तर के कर्मी लगातार रुपए वसूली में लगे हुए. यह वीडियो सासाराम के चकबंदी कार्यालय का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चकबंदी कार्यालय में कार्यरत कर्मी लोगों से रुपए लेकर उनका काम कर रहा है. बता दें कि इससे पहले ऐसा ही मामला रोहतास जिला के दिनारा में भी चकबंदी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी का रुपए लेते वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उसके निलंबन की कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें: छपरा में शराब बेचने का विरोध करना पड़ा भारी, सिरफिरे ने उतारा मौत के घाट