15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में पोते का इलाज करा रहा था दादा, चोरों ने रुपये से भरा बैग उड़ाया 

Siwan News: रामजानकी मठ के सामने से टेंपो से जा रहे राहगीर का एक लाख रुपये से भरा झोला चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है.

सिवान जिले के थाना मुख्यालय के बड़हरिया- तरवारा मेन रोड स्थित रामजानकी मठ के सामने से टेंपो से जा रहे राहगीर का एक लाख रुपये से भरा झोला चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी.

चोरों ने रुपये से भरा बैग उड़ाया 

बताया जाता है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के बाशुदेव चौधरी एसबीआइ की बड़हरिया शाखा से एक लाख रुपये उठा कर डॉक्टर के पैसे देने टेम्पो से जा रहे थे. वे जैसे ही बड़हरिया-तरवारा मेन रोड स्थित रामजानकी मठ के पास पहुंचे किसी ने उनका एक लाख रुपये से भरा झोला चुरा लिया.

तीन दिनों से पोता का इलाज करा रहे थे पीड़ित

पीड़ित बासुदेव चौधरी ने बताया कि वे एक निजी क्लीनिक में तीन दिनों से अपने पोता का इलाज करा रहे थे. इसके चलते उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी, उसी के लिए वे पैसे उठा कर जा रहे थे कि रामजानकी मठ के पास किसी ने उनका रुपये से भरा थैला चुरा लिया. उन्होंने बताया कि उनके झोले में पासबुक, चेक बुक,ग्रामीण बैंक के दो पासबुक फिक्सस्ड डिपाजिट का कागज आदि भी था.

आवेदन मिलेगा तो की जायेगी कार्रवाई

इस घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि उन्होंने थाने में पैसे चोरी होने आवेदन दे दिया है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यदि आवेदन मिलता है तो मामले की छानबीन की जायेगी व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 50 हजार की रंगदारी नहीं दी तो मुखिया पर किया जानलेवा हमला, सोने का चेन छिना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें