Liquor Ban In Bihar: बिहार के मुजफ्फपुर जिला में शराब माफिया का भंडाफोड़ हुआ. बिहार पुलिस ने 25 लाख की शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया है.
उत्पाद आयुक्त ने बताया
उत्पाद विभाग के आयुक्त विजय शेखर ने बताया कि देर रात मुशहरी के रघुनाथपुर में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी होने की सूचना मिली थी. कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और 250 से ज्यादा शराब की पेटी ज़ब्त की गई. छापेमारी की भनक माफियाओं को लग गई थी, वह मौके से फरार हो चुके थे. उनकी तलाश भी की जा रही है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा, 4 डिब्बे बेपटरी, 16 ट्रेनों का रूट बदला
बंगाल के रास्ते शराब मंगवाया गया
उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तेल के टैंकर में रघुनाथपुर गांव के पास अवैध शराब लाई जा रही है. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर को ज़ब्त किया, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की बनी हुई शराब भरी थी. बंगाल के रास्ते शराब माफिया ने बिहार में शराब मंगवाई थी.
जब्त शराब 25 लाख से ज्यादा की है
मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने मुशहरी थाना क्षेत्र में एक तेल के टैंकर से काफी तादाद में शराब बरामद की है. तेल टैंकर के अलग-अलग चैंबर में छिपाकर शराब रखी गई थी. जब्त शराब की कीमत 25 लाख से भी ज़्यादा की है.