BJP Parivartan Yatra: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे. शुक्रवार (20 सितंबर) को हूल क्रांति की धरती साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान से संताल परगना परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. गिरिडीह के झारखंड धाम में धनबाद प्रमंडल परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
12 बजे सिदो-कान्हू की जन्मस्थली पहुंचेंगे अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मीडिया विभाग के प्रमुख शिवपूजन पाठक ने बताया है कि गृह मंत्री 20 सितंबर को हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह जाएंगे. साहिबगंज से वह गिरिडीह जाएंगे और वहां से धनबाद प्रमंडल के लिए परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. शुक्रवार को दिन में 12 बजे स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू की जन्मस्थली पर जाकर अमित शाह उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. यहां से साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान जाएंगे.
साहिबगंज से शुरू होगी संताल परगना परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
अमित शाह दिन में 12:30 बजे साहिबगंज से संताल परगना परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. वहीं, एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दिन में 3:00 बजे अमित शाह गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित झारखंड धाम चले जाएंगे. झारखंड धाम में वह 3:30 बजे से परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे. यहीं से धनबाद प्रमंडल परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे.
Also Read
झारखंड BJP ने दिया नारा- न सहेंगे, न करेंगे, बदल के रहेंगे, 20 सितंबर से निकलेगी परिवर्तन यात्रा पर
झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP कैसे करेगी प्रत्याशियों का चयन, इस रणनीति के तहत जाएगी जनता के बीच