चलती गाड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म करने का है आरोप सहरसाजिला पुलिस की विशेष टीम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में संलिप्त अभियुक्तों में से एक अप्राथमिकी व एक प्राथमिकी अभियुक्त को मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि सोमवार को सदर थानाध्यक्ष को क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही सदर थाना में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिसमें पीड़िता का तुरंत मेडिकल कराया गया. जिसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट फिलहाल नहीं आयी है. वहीं अनुसंधानकर्ता द्वारा बताया गया कि पीड़िता के शरीर के बाहरी हिस्से में किसी भी प्रकार के जख्म का निशान नहीं पाया गया. जबकि घटित घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. जिसमें गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल एक अभियुक्त अजित कुमार पिता नागेश्वर यादव कहरा को मंगलवार की सुबह ही गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन जिसका रजिस्टेशन नंबर बीआर 19 वी 6072 जो छुपाकर रखा गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर देर शाम गठित टीम ने घटना के मुख्य आरोपी अंकुश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ ने देर शाम जानकारी देते बताया कि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन से आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए वाहन को पूरी तरह से धोकर उसे छिपा दिया था. लेकिन पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त बरामद स्कार्पियो पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. जहां वाहन की जांच कर साक्ष्य संकलन किया गया. साथ ही देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के साथ घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. जिसमें आरोपी ने बताया कि वह नाबालिग को बरियाही नबोदय विद्यालय बायपास के रास्ते सिहौल पेट्रोल पंप के समीप तक ले गया था. साथ ही पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की. वहीं घटना में शामिल अन्य एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बचे हुए आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़िता एवं अभियुक्त एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं. जिसमें पीड़िता को सभी आरोपियों द्वारा बहला फुसलाकर गलत काम करने की बात सामने आ रही है. जांच में प्रथम दृष्टया गन प्वाइंट की बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है