बाराचट्टी. प्रखंड के शोभ बाजार के समीप से गुजरी गुलसकरी नदी में किसानों ने अपने खेतों में उपजी भिंडी को बहाया. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों के किसान नित्य सुबह शोभ बाजार की सब्जी मंडी में अपने खेतों से उपजी सब्जी को लाते हैं. बाजार में भिंडी की कीमत दो रुपये प्रति किलो तक नहीं मिल रही थी. इससे नाराज किसानों ने नदी में अपनी भिंडी बहा दिया. इस दौरान दर्जन भर किसानों ने लगभग सात से आठ सौ किलो भिंडी को नदी में बहा दिया और नाराजगी प्रकट की. किसानों का कहना है कि थोक मंडी में भिंडी की कीमत नहीं मिल रही थी. इस कारण नदी में बहाने का निर्णय लिया हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है