बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहनेवाले 70 वर्षीय गणेश यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने गणेश यादव की हत्या उस समय की जब वह सोमवार को मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गये थे. इधर मंगलवार को परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद गणेश यादव का शव मंजरी कलां गांव के समीप जंगल में हथिया चट्टान के समीप मिला. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों द्वारा रोशनगंज थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गणेश यादव सोमवार को मवेशी चराने के लिए घर से निकले थे.शाम को नहीं लौटे तो चिंता होने लगी. इधर-उधर खोजबीन भी की, पर लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा की वजह से लोग जंगल की ओर नहीं जा सके. मंगलवार की सुबह से ही परिजन खोजबीन में जुट गये तथा जंगल में उनका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बदमाशों द्वारा वृद्ध कर कनपटी में गोली मारी गयी थी. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
एफएसएल की टीम के अलावा डीएसपी ने पहुंच कर की जांच
गणेश यादव का शव मिलने के बाद शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. स्थानीय प्रशासन को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इसके अलावा डॉग स्क्वाड को बुलाया, जिससे हत्या में शामिल बदमाशों तक पहुंचने के लिए इसका प्रयोग किया गया. वहीं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से ब्लड, मिट्टी सहित अन्य सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए लिये. इसके अलावा घटनास्थल से एक टोपी भी बरामद की गयी है. इधर थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वही हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गणेश यादव झाड़-फूंक का भी काम किया करते थे. पुलिस झाड़-फूंक एवं जमीन विवाद सहित अन्य पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है