20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस की रात्रि गश्ती टीम जैसे ही प्रियनगर पुल के पास पहुंची

1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, 2 बाइक एवं 4 मोबाइल बरामद सहरसा बनमा इटहरी पुलिस की कार्रवाई ने बड़ी आपराधिक घटना घटित होने से पूर्व ही अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि मंगलवार की रात बनमा इटहरी थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रियनगर पुल पर बाइक सवार पांच युवक हथियार व गोली से लैस होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की रात्रि गश्ती टीम जैसे ही प्रियनगर पुल के पास पहुंची तो पांच युवक पुलिस वाहन को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे सभी युवकों को पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के हराहरी गांव निवासी लालो मंडल का पुत्र निरंजन कुमार, चंदेश्वरी सादा का पुत्र सुभाष सादा, अशोक सहनी का पुत्र साजन कुमार, विद्यानंद पासवान का पुत्र प्रदीप कुमार एवं खगड़िया जिला के गंगौर थाना क्षेत्र के गंगियों निवासी शंकर यादव का पुत्र देवराज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी युवकों के पास से पुलिस ने 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, 2 बाइक एवं 4 मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने बरामद हथियार व सामान के साथ गिरफ्तार सभी युवकों को बनमा इटहरी थाना ले आई. जहां पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि पकड़े गए सभी युवकों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. वहीं गश्ती टीम में बनमा इटहरी थानाध्यक्ष पुअनि ज्ञानानंद अमरेंद्र, पुअनि रवि कुमार, पीटीसी हरिमोहन बैठा सहित बनमा इटहरी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें