पटना. तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति पुनर्परीक्षा और सहायक वास्तुविद नियुक्ति परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को बीपीएससी ने सूचित किया है कि वे 24 सितंबर तक अपने डैशबोर्ड में लॉगइन कर ओएमआर शीट और रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. उसमें किसी तरह की त्रुटि रहने पर examcontroller.bpsc@gov.in पर आपत्ति कर सकते हैं. अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्ति या उक्त तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा. साथ ही 24 सितंबर तक डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में आयोग की वेबसाइट पर ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है