किशनगंज.गायत्री परिवार ट्रस्ट के परिजनों ने जिलाधिकारी विशाल राज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मोमेंटो, गायत्री मंत्र की पुस्तक, शॉल और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मंगलवार को मुलाकात के दौरान जिले में गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पौधरोपण, स्वछता अभियान, स्वास्थ्य आंदोलन, शिक्षा संस्कार व अन्य कार्यो के बारे में उन्हें बताया. साथ ही बताया कि गायत्री परिवार के द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ समाज व राष्ट्र निर्माण में कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी विशाल राज ने गायत्री परिवार की सराहना करते हुए कहा कि अच्छे कार्यो में सभी की भूमिका जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति उसके नागरिकों पर बहुत हद तक निर्भर करती है. प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखे और देश को आगे ले जाए. इस अवसर पर गायत्री परिवार के सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, जिला संयोजक सौरभ कुमार, हेमन्त चौधरी, प्रवीर प्रसुन्न व गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है