किशनगंज.स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान 2024 के तहत जिले में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य समस्त ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में सर्व सेवा भाव जुटाते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में संचालित कर स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को साकार बनाना है. इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत पौआखाली कार्यालय परिसर से 16 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शपथ दिलाकर शुभारंभ किया गया है. इस शपथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम, जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनुपमा कुमारी, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र, मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम, पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम सहित सभी वार्ड पार्षदगण एवम नगर पंचायत के तमाम सफाई कर्मियों ने हिस्सा लिया. सभी ने इस संकल्प के साथ शपथ लिया कि, सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा. मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं. इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. साल में एक सौ घंटे, सप्ताह में दो घंटे श्रमदान देकर स्वच्छता मिशन के संकल्प को चरितार्थ करूंगा. इस दौरान सभी प्रमुख व्यक्तियों ने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता के प्रति जनमानस में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है