लखीसराय. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा चयनित जिले के 33 बकरी पालन से जुड़े किसान प्रशिक्षण को लेकर मंगलवार को लखीसराय स्टेशन से रेल मार्ग द्वारा कांके रांची के लिए रवाना हुए. कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके मे उन्नत नस्ल के बकरी पालन को लेकर 18 सितंबर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आत्मा द्वारा व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के प्रभारी परियोजना निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इसके लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय प्रशिक्षण संस्थान से 18 से 20 सितंबर तक का समय दिया गया है. किसानों के आर्थिक विकास, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को लेकर आत्मा अन्य विभागों से समन्वय बनाकर कई योजनाओं पर कार्य कर रही है. जिसमें उन्नत किस्म की खेती, नगदी फसल उत्पादन, फल एवं सब्जियों की खपत को उद्योग से जोड़ने, किसानी कार्य को लेकर किसानों को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण देने, दिलाने आदि का कार्य प्रमुखता से शामिल है. आत्मा द्वारा बकरी पालन से जुड़े किसानों को बेहतर नस्ल के बकरी पालन संबंधित प्रशिक्षण दिलाने का प्रबंध किया गया है. इन किसानों के साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामगढ़ चौक राजीव कुमार राय एवं सदर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार भी गये हैं. जबकि बकरी पालक किसानों में मुख्य रूप से रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के डकरा निवासी कुमोद रंजन, अमित कुमार, रामगढ़ चौक के शिवदानी प्रसाद, रामगढ़ चौक प्रखंड सुरारी गांव के रामाशीष कुमार, अनुज कुमार, गीता कुमार भारतीय, पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के राजाराम, बसमतिया चानन प्रखंड के बजरंगी कुमार, बबलू यादव, अभय कुमार इत्यादि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है