14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा अभियान को बनायें सफल : डीएम

जिलाधिकारी ने किया अभियान का शुभारंभ

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया अभियान का शुभारंभ फोटो:48-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते डीएम. प्रतिनिधि, अररिया जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बीते मंगलवार को अभियान की विधिवत शुरूआत की. आम लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मौके पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी इलाकों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम के महत्व व उद्देश्य के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. ताकि अभियान में अधिक से जनभागीदारी सुनिश्चित कराया जा सके. उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने बताया कि स्वच्छता संबंधी आदतों के प्रति जन जागरूकता फैलाने, साफ-सफाई संबंधी आदतों को बढ़ावा देने व अपने आसपास गंदगी मुक्त वातावरण के निर्माण को लेकर संचालित स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अब तक लोगों के जीवन में आये बदलाव व उपलब्धियों को एक उत्सव का रूप देते हुए जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 आयोजित किया जा रहा है. इस क्रम में चिह्नित धरोहर स्थल पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, जीविका सामुदायिक संगठन की बैठकों में साफ-सफाई व स्वच्छता विषय पर परिचर्चा, स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विभिन्न सरकारी कार्यालय परिसर की साफ-सफाई आदि आयोजित किया जा रहा है. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता जन्मजेय शुक्ला, डीपीआरओ सोनी कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक नीतेश कुमार पाठक, डीपीओ आइसीडीएस मंजुला व्यास, जिला स्वच्छता समन्वयक विनय कुमार सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. —————– उचित पोषण व संबंधित सरकारी सेवाओं के प्रति जागरूकता जरूरी : डीएम अररिया. स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी के लिए उचित पोषण के महत्व के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 01 से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान संचालित किया जा रहा है. एक महीने तक चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी अभियान के क्रम में अलग-अलग स्तरों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करते हुए समुदाय को पोषण व स्वास्थ्य संबंधी मामलों के प्रति अधिक सतर्क व सचेत बनाने की पहल की जा रही है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अनिल कुमार ने आईसीडीएस द्वारा निकाली गयी जिलास्तरीय पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया. समाहरणालय परिसर से निकाली गयी जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: समाहरणालय पहुंच कर संपन्न हुआ. इस क्रम में आईसीडीएस कर्मी अपने हाथों में जागरूकता संबंधी विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां व सही पोषण-देश रोशन, कुपोषण हटाओ-पोषण बढ़ाओ जैसे नारे लगाते साथ चल रहे थे. रैली संपन्न होने के बाद आइसीडीएस कर्मियों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को हाथों की सफाई के महत्व व इसकी सही तकनीक से अवगत कराया. मौके डीडीसी रोजी कुमारी, पोषण अभियान के जिला समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव, पोषण सहायक अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों आइसीडीएस कर्मी मौजूद थे. —————– जिलाधिकारी ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण फोटो:49-निरीक्षण करते जिलाधिकारी अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया. जानकारी मुताबिक निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में एक बार ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण व प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के क्रम में वेयरहाउस के प्रत्येक तल को देखा गया व जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतेश पाठक, जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत व भवन सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें