कैमूर न्यूज… सीएम नीतीश कुमार ने मां मुंडेश्वरी धाम में 10 करोड़ से बना इको पार्क का उद्घाटन
भभुआ नगर.
एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वन विभाग की ओर से मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में 10 करोड़ से बनाये गये पर्यावरण एवं मुंडेश्वरी पार्क के साथ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 28.42 करोड़ की लागत से बनायी गयी 15 योजनाओं का रिमोट कंट्रोल के माध्यम से उद्घाटन किया. उद्घाटन के उपरांत सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं मंत्री विजय चौधरी एवं मोहम्मद जमा खां इलेक्ट्रिक रिक्शा पर बैठकर इको पार्क का भ्रमण किये. पार्क भ्रमण के बाद सीएम ने पौरा पहाड़ी पर स्थित देश के प्राचीनतम मंदिर मां मुंडेश्वरी माता का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिये. दरअसल, कैमूर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कैमूर पहुंचकर मां मुंडेश्वरी धाम में पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 13.6 एकड़ में 10.4 करोड़ की लागत से बनाये गये इको पार्क का उद्घाटन किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 28.42 करोड़ की लागत से जिले में बनायी गयी 15 योजनाओं का रिमोट कंट्रोल के माध्यम से उद्घाटन किया. इसमें मुख्य रूप से पर्यटकीय सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित तेल्हाड़ कुंड पर दो करोड़ की लागत से तैयार इको पार्क का उद्घाटन किया. मौके पर वन एवं जलवायु पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.वन्य प्राणियों की बनायी गयी प्रतिमा
पर्यावरण एवं परिवर्तन जलवायु विभाग की ओर से मां मुंडेश्वरी परिसर में 10 करोड़ की लागत से 13 एकड़ में बनाये गये पर्यावरण एवं मुंडेश्वरी पार्क में दर्शकों को लुभाने के लिए ओपन थिएटर के साथ-साथ पार्क में विभिन्न वन्य प्राणियों की प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. वहीं पार्क में वृक्ष धर, मचान, पुल, बुद्ध सरोवर का जीर्णोद्धार, गजेबो, फव्वारे, झरने, लाइट आदि लगायी गयी है. खास बात यह है कि पार्क में बनाये गये ओपन थियेटर में 300-400 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है. वहीं पार्क में हरियाली बरकरार रहे, इसके लिए पूरे पार्क में स्वचालित स्प्रिंकलर भी लगाये गये हैं. ताकि, पूरे पार्क को सिंचित किया जा सके. मां मुंडेश्वरी परिसर में बनाये गये मां मुंडेश्वरी इको पार्क के उद्घाटन से स्थानीय लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ इससे टूरिज्म को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. इको पार्क में लगाये गये ओपन थिएटर, वन प्राणियों की आकर्षित प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. साथ ही मां मुण्डेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क हरे-भरे पेड़े व खूबसूरत बगीचे से सुसज्जित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है