जामताड़ा. सरखेलडीह आवासीय कार्यालय में आजसू पार्टी कोर कमेटी की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन की अध्यक्षता में हुई. 22 सितंबर से शुरू होने वाले परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर नाई समाज के जिलाध्यक्ष अभिजीत भंडारी ने आजसू की सदस्यता ली. वहीं भुवन चंद्रदेव को प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा में भ्रष्टाचार, कुशासन, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ परिवर्तन का बिगुल फूंकने की जरूरत है. आज जामताड़ा विधानसभा लूट की छूट का अड्डा बन गया है. मौके पर रमेश रावत, रमेश पंडित, अरविंद ओझा, बंशीधर पांडे, बबलू गोराई, बमशंकर दुबे, सुकदेव भंडारी, अनवर सौदागर, सीतामुनी हांसदा, ओंकार झा, जितेंद्र मंडल, सलाउद्दीन अंसारी, अशोक सिंह, पहलू मंडल, आनंद दे, कार्तिक दत्ता, सुनील सोरेन, चंदीचरण पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है