Bihar News: पटना. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट के पास गंगा किनारे तीन दोस्त रिल्स बना रहे थे. इसी दौरान एक 17 वर्षीय युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया. लापता युवक की पहचान मैनपुरा के महंत हनुमान शरण के पास का निवासी भोला के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाना की पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया. थानेदार ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन लापता भोला का कुछ पता नहीं चल सका.
रॉड पकड़ गाना गाते हुए बना रहा था रिल्स
मिली जानकारी के अनुसार भोला अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने के दौरान रिल्स बना रहा. निर्माण कार्य में लोहे का रॉड लगा था. उसी को पकड़ कर वह रिल्स का वीडियो शूट करवा रहा था. अन्य दोस्त भी गंगा में छलांग लगाकर वापस किनारे आ रहे थे. इतने में भोला ने डुबकी लगायी और ऊपर आने के क्रम में हाथ छूट गया. हाथ छूटते ही तेज बहाव में भोला बहने लगा. दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तबतक वह लापता हो गया. युवक की डूबने के खबर सुनते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गयी.
Also Read: Bihar News: गोपालगंज में दिल दहला देने वाली घटना, पति बाहर कमाने गया तो पत्नी फांसी लगाकर दी जान
बांका में पानी भरे गड्डे में डूबने से बालक की मौत
बांका सदर थाना क्षेत्र के छोटी ढाका गांव में पानी भरे गड्डे में डूबने से सात वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. इसको लेकर मृतक के नाना अरुण यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम से ही उनका नाती शिवम कुमार पिता विष्णु यादव घर से लापता हो गया था. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बुधवार की सुबह पानी भरे गड्डे से बालक का शव बाहर निकाला गया. मामले की सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.