चानन. एलकेवी नहर भंडार मुख्य सड़क से बासकुंड कोड़ासी गांव तक जाने वाली सड़क गांव प्रवेश करने से पहले बासकुंड डैम एवं बासकुंड गांव के बीच बनी पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण टूट गयी. जिस के कारण गांव से मननपुर बाजार आने जाने मे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं जो छात्र एवं छात्राओं गांव से बाहर पढ़ने के लिए मननपुर भंडार संग्रामपुर आते हैं. उन बच्चों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. खास करके जो शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासकुंड पढ़ाने के लिए जाते हैं. उनके सामने तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन शिक्षकों को अपने शरीर से कपड़ा उतार कर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. खासकर महिला शिक्षिका को लेकर काफी चिंता की विषय है. ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि जिस समय सड़क निर्माण किया जा रहा था. उसे समय संबंधित लोगों को कहा गया था कि पाइप वाला पुलिया से काम नहीं चलेगा. ग्रामीणों का संपर्क एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. पुलिया टूटने के बाद इसका मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. शाम तक शुरू हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है