21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना के चयनित लाभुकों को बांटा गया स्वीकृति पत्र

मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चयनित लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर मे स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चयनित लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. जबकि पूर्व के स्वीकृत एवं पूर्ण आवास को लेकर मिशन गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सूर्यगढ़ा से विधायक प्रह्राद यादव और जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी भी शामिल हुई. कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुरूप जिले में 2339 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति और प्रथम किस्त की राशि का भुगतान ऑनलाइन कर दिया गया है. जबकि सूर्यगढ़ा, चानन, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के पूर्ण आवास निर्माण वाले 1175 लाभुक को गृह प्रवेश दिलाया जा रहा है. समारोह में इन लोगों को आवास का चाबी प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया. डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत चयनित लाभुकों के आवास का निर्माण सौ दिनों के भीतर पूरा करना है. लखीसराय जिले में 2339 लाभुकों के आवास निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिसमें सबसे अधिक बड़े भू-भाग वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड में सात सौ, छोटा लेकिन बाढ़ग्रस्त होने को लेकर पिपरिया प्रखंड में 352, सदर प्रखंड में 319, हलसी प्रखंड में 278, बड़हिया प्रखंड में 242, चानन प्रखंड क्षेत्र में 237 और सबसे कम 211 रामगढ़ चौक प्रखंड में आवास स्वीकृत की गयी है.सभी प्रखंडों में लाभुकों का निबंधन पूरा हो चुका है और जिला स्तर से स्वीकृति की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है. एक सप्ताह के भीतर शेष लाभुकों को भी योजना का लाभ प्रदान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें