20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला बंदियों को कानूनी व आर्थिक सहायता के लिए किया जागरूक

मंडल कारा में बुधवार को कारा की महिलाओं बंदियों को कानूनी सहायता व आर्थिक सहायता के लिए सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि उपलब्ध कारवाने के लिए वन स्टॉप सेंटर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

किशनगंज.मंडल कारा में बुधवार को कारा की महिलाओं बंदियों को कानूनी सहायता व आर्थिक सहायता के लिए सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि उपलब्ध कारवाने के लिए वन स्टॉप सेंटर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जेल अधीक्षक जयप्रकाश प्रभाकर व वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक शशि शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित की गई. वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक शशि शर्मा ने बताया कि महिला विकास निगम के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत किशनगंज मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत मंडल कारा की महिलाओं बंदियों से मिलकर यह जानकारी ली गई की कोई महिला बंदी जिन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता है तो उन्हें सरकारी प्रावधानों के तहत कानूनी सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी. ऐसी महिला बंदी जिन्हें लगता है की वह जब बाहर आएगी तब सामाजिक रूप से कैसे अपना जीवन यापन कर पाएगी. उन्हें मनोसामाजिक परामर्शी ब्यूटी कुमारी के माध्यम से काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी. इस मौके पर महिला विकास निगम के सुशील झा,मेनका झा, शहबाज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें