त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी कॉलोनी चौक से होकर गुजरने वाली मुरलीगंज शाखा नहर में बुधवार की दोपहर एक विवाहिता महिला ने बीमारी से तंग आकर छलांग लगा दी. परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है. लापता की खबर सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ गई. लापता महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 निवासी अरुण राम के 35 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है. लापता महिला की पति अरुण राम ने बताया कि वे अपनी पत्नी मीरा देवी की अनुमंडलीय अस्पताल से इलाज कराकर बुधवार की दोपहर वापस घर जा रहे थे. तभी उनकी पत्नी नहर किनारे वृक्ष के निकट बैठ गई और घर पैदल नहीं जाने की बात कहीं. जिसके बाद ई – रिक्शा करने कोसी कॉलोनी चौक पर गया तो पता चला कि उनकी पत्नी नहर में कूद गई है. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन की है. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों के अनुसार मीरा देवी बीमारी से तंग आकर नहर में छलांग लगाई है. बताया जाता है कि विवाहिता टीवी रोग से ग्रस्त थी. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. हालांकि शाम तक उसका पता नहीं लग सका था. विवाहिता को पांच छोटे – छोटे बच्चे है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि एनडीआरएफ को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है