12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंगायपट्टी डकैती मामले में अंतर जिला गिरोह के पांच डकैत गिरफ्तार

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के बेंगाईपट्टी गांव में 10 सितंबर को मो अयूब के घर में हुई डकैती की घटना का उद्भेदन कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.

सुपौल. जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के बेंगाईपट्टी गांव में 10 सितंबर को मो अयूब के घर में हुई डकैती की घटना का उद्भेदन कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने घटना में शामिल पांच डकैतों को एक कट्टा, चार कारतूस, एक तलवार सहित लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार किया. घटना की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में पत्रकारों से बातचीत करते एसपी ने बताया कि गठित टीम ने अनुसंधान के सहयोग से घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की गयी. इसके पश्चात गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू की गयी. टीम को 17 सितंबर की रात्रि में पुनः उक्त सभी डकैतों के राघोपुर थाना क्षेत्र में होने तथा बड़ी घटना की अंजाम देने की योजना बनाने के संदर्भ में जानकारी मिली. टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित मध्य विद्यालय मैदान से संजय सरदार, उमेश मुखिया, नीतीश कुमार, सुभाष सिंह एवं रोहित कुमार को एक लोडेड कट्टा, चार कारतूस, तलवार, छुरा, तीर एवं मोबाइल के साथ हिरासत में लिया गया. एसपी ने बताया कि पकड़ाये गये सभी डकैत जीतपुर वार्ड नंबर 02, थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा के रहनेवाले हैं. पूछताछ के दौरान सभी डकैतों ने बेंगाईपट्टी गांव में मो अयूब के घर में लूटपाट, मारपीट करने की वारदात को स्वीकार किया. तत्पश्चात विधिवत इन सभी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त नितेश कुमार के पास से मोबाइल कवर में रखे 15 सौ रुपये एवं मो अयूब के पतोहू का बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं चांदी का पायल बरामद किया गया. जबकि उमेश मुखिया के निशानदेही पर उनके घर से लूटपाट में मिले 1900 रुपये बरामद किये गये. नहीं पकड़ा गया लाइनर एसपी शैशव यादव ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट हुआ कि मो. अयूब के घर हुई डकैती की घटना में एक लाइनर की भूमिका रही. इस दौरान लाइनर पीड़ित के घर की एक्टिविटी के अलावा उसके घर के आसपास के माहौल की जानकारी दे रहा था. लूट के दौरान भी लाइनर ने बदमाशों को सहयोग किया. घटना को अंजाम देने के बाद लाइनर बदमाशों को रवाना किया. कहा कि लाइनर की पहचान कर ली गयी है. जल्द लाइनर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना में शामिल एक शातिर बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल एक शातिर अपराधी कुछ दिन पूर्व ही सजा काट बाहर निकला था. जिसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में थे शामिल पुलिस अधीक्षक श्री यादव द्वारा गठित विशेष टीम में वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार के अलावे राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, पुअनि रितिका कुमारी, पुअनि बालेश्वर कुमार, पुअनि रामबहादुर सिंह, पुअनि धर्मेन्द्र सिंह, पुअनि सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें