15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजेसी की परीक्षा में एमआइसी से प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. पहले ही दिन प्रथम पाली में एमजेसी (ऑनर्स) अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी,

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. पहले ही दिन प्रथम पाली में एमजेसी (ऑनर्स) अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी, लेकिन एमआइसी (सब्सिडियरी) अंग्रेजी के प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया गया. इसे लेकर मुख्यालय के टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम, बीएन कॉलेज सहित अन्य 23 परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया. करीब आधा घंटे तक विद्यार्थियों ने केंद्रों पर हंगामा किया. सबसे ज्यादा मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज व बीएन कॉलेज में भी विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करने की मांग करने लगे. मामला बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन व शिक्षकों ने हंगामा कर रहे विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस बाबत कॉलेजों के केंद्राधीक्षकों ने विवि के परीक्षा नियंत्रक से बात कर जानकारी दी. परीक्षा विभाग से केंद्राधीक्षकों से कहा गया कि एमजेसी के तहत विद्यार्थी पढ़ कर आये हैं. उसी आधार पर परीक्षा ली जाये. इसके बाद कॉलेजों में आधा घंटे के बाद परीक्षा शुरू हो पायी. हालांकि, देर शाम परीक्षा विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक पहली पाली की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. पीजी हेड ने बोर्ड पर लिखा प्रश्न पत्र मारवाड़ी कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि एमजेसी की परीक्षा होनी थी. उनलोगों को एमआइसी का प्रश्न पत्र दे दिया गया. इससे विद्यार्थियों को समझ में नहीं आ रहा था. जब विद्यार्थियों ने हंगामा किया, तो पीजी हेड को केंद्र में बुलाया गया. हेड ने बोर्ड पर प्रश्न पत्र लिखा. इसके बाद परीक्षा शुरू हो पायी. जबकि, अन्य कॉलेजों में भी वैकल्पिक व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी. केंद्राधीक्षकों ने कहा- लिफाफा के ऊपर एमजेसी लिखा था परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों ने कहा कि लिफाफा के ऊपर एमजेसी लिखा था. जब लिफाफा खोला गया, तो अंदर से एमआइसी के प्रश्न पत्र निकले. प्रश्न पत्र का लिफाफा फट चुका था. विद्यार्थियों को एमजेसी के बदले एमआइसी का प्रश्न पत्र वितरण किया गया था. ऐसे में प्रश्न पत्र देखने के साथ ही विद्यार्थी आक्रोशित हो गये. काफी समझाने के बाद विवि से मिले निर्देशानुसार परीक्षा ली गयी. परीक्षा विलंब से होने के कारण विद्यार्थियों को आधा घंटा और अतिरिक्त समय दिया गया था. बोले परीक्षा नियंत्रक लिफाफा पहले से सील था, उन्हें योगदान दिये कुछ दिन हुआ है परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा विभाग में योगदान दिये कुछ दिन ही हुआ है. जबकि परीक्षा के लिए लिफाफा पूर्व में ही सील किया गया था. सभी केंद्रों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परीक्षा ली गयी है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर संबंधित कर्मचारी व परीक्षा को लेकर जिन लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उनके साथ बैठक कर जानकारी ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें