24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में प्रगति नहीं होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर की जायेगी कार्रवाई : डीएम

कार्य में प्रगति नहीं होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर की जायेगी कार्रवाई : डीएम

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला मुख्यालय के डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला समनव्यक आदि उपस्थित थे. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सिडिंग हो. वर्तमान में 95.88 प्रतिशत है, जिसको 30 सितंबर तक शत प्रतिशत करें. सभी लाभुकों का शत प्रतिशत केवाईसी हो. वर्तमान में 56.90 प्रतिशत लाभुकों का केवाईसी किया गया है, जिसको 30 सितंबर तक शत प्रतिशत करें. डीएम ने कहा कि कार्य में प्रगति नहीं होने पर संबंधित प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रवासी श्रमिकों का सत्यापन व राशन कार्ड निर्गमन करने का निर्देश दिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध डाटा का पुनः सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. लाभुकों को प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कम से कम 95 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. विभागीय निर्धारित मापदंड के अनुसार पीडीएस दुकानों राज्य खाद्य निगम गोदाम का प्रत्येक माह निरीक्षण करने का निर्देश दिया. पाॅश मशीन पर अनिवार्य रूप से खाद्यान्य रिसीव करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें