सिकंदरा. थाना क्षेत्र के चारण गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूब जाने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी रोहित नोनिया का सात वर्षीय पुत्र कुछ बच्चों के साथ घर के पास ही स्थित तालाब के समीप खेलने गया था. खेलने के दौरान ही वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने भाग कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तालाब में डूबे बच्चे की खोजबीन शुरू की. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव तालाब से बरामद हो पाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार व सिकंदरा पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया है.
ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत
सिमुलतला. लहाबन-जसीडीह रेलखंड के मध्य डाउन ट्रैक पर बुधवार को कार्य के दौरान एक रेलकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक रेलकर्मी सुनील कुमार राम है. जानकारी अनुसार रेलकर्मी पटरी के पास की झाड़ी सफाई कार्य में थे, इसी दौरान वे डाउन बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के चपेट में आ गये. घटना की जानकारी लाहाबन स्टेशन मास्टर ने सिमुलतला पुलिस को दी. सिमुलतला पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भिजवा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है