15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएलएसवाई कॉलेज में कतिपय कर्मियों व छात्रों में जमकर मारपीट, एक अस्पताल में भर्ती

नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में पहुंचे कतिपय तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया.

बेतिया. नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में पहुंचे कतिपय तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. हंगामा और नारेबाजी पर रोक टोक करने वाले कर्मी और विद्यार्थियों की पिटाई कर दी. हंगामा करते हुए बावेला मचा रहे लोग खुद को पूर्व प्राचार्य द्वारा बहाल कॉलेज कर्मी बता वर्तमान प्राचार्य पर वेतन भुगतान रोकने का आरोप लगा काफी देर तक हंगामा करते रहे.

इन उग्र तत्वों द्वारा एक छात्र को इतना पीट दिया कि उसको गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. महाविद्यालय के लिपिकीय संवर्ग के कॉलेजकर्मी बबलू कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में बीए पार्ट वन में पढ़ाई करने वाला छात्र नीतीश कुमार एबीसीडी का कार्ड बनवाने आया था. इसी बीच कतिपय तत्व महाविद्यालय पहुंच गए. इसके साथ ही पूर्व प्राचार्य द्वारा रखे गए कुछ कर्मी भी इसमें शामिल हो गए. आरोप है कि वें छात्र से एबीसीडी के बनवाने के बदले रुपये की अवैध उगाही करना चाह रहे थे. छात्र के नहीं देने पर वह उसे वह पीटने लगे. बबलू कुमार ने बताया कि विद्यार्थी का बचाव वें स्वयं बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्होंने उन्हें भी पीट दिया. इधर, कॉलेज कर्मियों द्वारा पुलिस प्रशासन से सहायता की मांग की गई. पुलिस के पहुंचने से पहले उक्त तत्व और विद्यार्थी भी कॉलेज से चले गए थे. इधर कॉलेज कर्मियों ने बताया कि अपने सेवा काल के अंतिम कुछ महीनों में पूर्व प्राचार्य ने करीब दो दर्जन सगे संबंधी और रिश्तेदारों को मास्टर रोल रख लिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश के आलोक में नए प्राचार्य के द्वारा इनकी छुट्टी कर दी गई है. वहीं प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने घटना की भर्त्सना की है. उनका कहना था कि महाविद्यालय में मारपीट बहुत ही गंभीर मामला है. छात्र के साथ कर्मियों व असामाजिक तत्वों के मारपीट होने की जानकारी मिली है. इसके लिए जिम्मेदार तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी. किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. कॉलेज कर्मियों में भी शामिल असामाजिक तत्व और कांड के जिम्मेदार कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी.

——————–

खुद को डेली कर्मी बता मांग रहे थे चार माह का वेतन

कॉलेज में अचानक पहुंच बवेला मचाने वाले अनेक लोग खुद को डेली कर्मी बता कर कथित तौर पर अपना चार माह बकाया वेतन मांग रहे थे. इन्ही में शामिल शशि कांत यादव ने कहा कि चार माह से हम कर्मियों का वेतन नहीं मिल रहा है. ऋषि कुमार, अरविंद कुमार ने कहा कि वेतन भुगतान के लिए बर्सर और बड़ा बाबू से कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं. मौके पर मौजूद रवि कुमार, चंदेश्वर कुमार, जयप्रकाश कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार, बाबू नंद कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद, प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रजनीकांत कुमार, प्रशांत कुमार, अनिक कुमार यादव आदि उपरोक्त दावे का समर्थन करते सुने गए.

———————

कोट..

कॉलेज में मारपीट की घटना निंदनीय है. इस संदर्भ में दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोग कॉलेज कर्मी होने का दावा कर रहे वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. उन लोगों से जब बहाली के कागज को दिखाने को कहा जाता है तो कोई कागज नहीं दिखाते हैं. ऐसे में किस आधार पर उन्हें भुगतान किया जा सकता है.

प्रो डॉ अभय कुमार, प्राचार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें