मोतिहारी.शहर के चांदमारी चौक के पास एयरटेल पेमेंट बैंक में बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधी पैसा निकालने के बहाने घुसे और कर्मी को बंधक बनाकर करीब दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना मंगलवार शाम की है. भागते अपराधियों का बैंककर्मियों व स्थानीय लोगों ने पीछा किया, तो करीब छह चक्र गोली बाइक सवार अपराधियों ने हवा में छोड़ा, जहां से एक मैगजीन व चार-पांच कारतूस बरामद किया गया है. घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम का गठन किया है. इधर नगर पुलिस अपराधियों के शिनाख्त में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार जब बैंककर्मी देर शाम बैंक बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तबही अपराधियों ने कृष्ण नगर निवासी रत्नाकर कुमार से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बैंक से अपराधी निकलने लगे तो बैंककर्मियों ने हल्ला किया. हल्ला सुन अपराधियों ने पहले एक फायर किया, उसके बाद भीड़ जुटने लगी, तो हवा में दना-दना गोली छोड़ते फरार हो गये. भीड़-भाड़ वाले उक्त मार्ग में पुलिस गश्त के बीच बैंक लूट की घटना से लोग दहशत में है. आसपास में दो पेट्रोल पंप व कई बड़े प्रतिष्ठान भी है. एएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है