20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा को लेकर बनायी गयी नयी कमेटी

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद राज्य के सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल उठे हैं. इस बीच, पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दोनों केंपस की सुरक्षा को लेकर नयी कमेटी बनायी गयी है.

पुरुलिया.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद राज्य के सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल उठे हैं. इस बीच, पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दोनों केंपस की सुरक्षा को लेकर नयी कमेटी बनायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें, तो नयी कमेटी में मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष, सुपर, असिस्टेंट सुपर, कार्यरत नर्स और जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि, अतिरिक्त जिला शासक, अनुमंडल अधिकारी के साथ पुरुलिया सदर थाना और मुफस्सिल थाना के प्रभारी को जगह मिली है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह कमेटी पुरुलिया मेडिकल कॉलेज के दोनों कैंपसों की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो गयी है. इस बीच, डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के रेस्ट रूम के बारे में जानकारी ली गयी है.

इसके अलावा दोनों केंपस में पहले से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. दोनों कैंपस में लगभग 700 नये सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय हुआ है. सदर अस्पताल कैंपस में पहले से 38 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और हांतुआरा मेडिकल कॉलेज कैंपस में 104 सीसीटीवी लगे हुए हैं. यह संख्या बढ़ायी जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए तैनात निजी संस्था के कर्मचारियों और उनके रजिस्टर का विवरण लिया गया है. इसके अलावा कमेटी के सदस्य समय-समय पर दोनों कैंपस का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें