20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती बाइक पर पेड़ गिरा, दो सगे भाई की माैत

थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजरी गांव के समीप सोमवार देर शाम हुई घटना

चंदवा. सोमवार देर शाम एनएच-99 पर कुजरी गांव के समीप भारी बारिश के दौरान बाइक (जेएच03एपी-4879) पर पेड़ गिर गया. हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सेम्भुवा, मक्का-लोहरदगा निवासी राहुल तुरी व सुधीर तुरी (दोनों पिता कृष्णा तुरी) के रूप मेें हुई. जानकारी के अनुसार दोनों भाई बाइक पर सवार होकर बालूमाथ से लोहरदगा लौट रहे थे. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी गांव से गुजरने के दौरान ही सड़क किनारे स्थित सूखा पेड़ अचानक बाइक पर गिर गया, इससे दोनों भाई उसके नीचे दब गये. राहुल तुरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल सुधीर को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के क्रम में सुधीर की भी मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद राहुल का शव परिजनों को सौंप दिया.

नाले में बहने से तीन साल के बच्चे की मौत

बालूमाथ. थाना क्षेत्र के बसिया गांव में मंगलवार दोपहर नाले में बह जाने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान बसिया गांव निवासी शिवा उरांव के पुत्र अश्विन उरांव के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार अश्विन उरांव अपने घर के नजदीक ही नाले के किनारे अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान वह नाला में गिर गया. अन्य बच्चों ने जब उसे नाले में बहते देखा तो चिल्लाकर घर वालों को बुलाया. खोजबीन के क्रम में अश्विन घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर नाला के किनारे झाड़ी में फंसा मिला. परिजनों ने उसे निकालकर तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें