भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया रेलवे ओवर ब्रिज के नगवां के पास सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौत हो गई है. दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस ने युवक को अचेतावस्था में अस्पताल ले आई, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान कौड़िया के स्व. मोगल राम के पुत्र चंदन राम 30 वर्ष के रूप में हुई है. वो तीन भाई में माझिल था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सारे प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन बदहवास होकर अस्पताल पहुंचे. मृत युवक राजमिस्त्री का काम करता था. उसकी तीन वर्ष पहले शादी हुई थी और उसे अभी कोई संतान नहीं है. वह घटना के दिन शाम को अपने ससुराल सानी बसंतपुर से अपनी पत्नी पुनिता देवी को लेकर आया था. उसकी पत्नी व अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाशंकर साह ने बताया कि अभी तक परिजनों तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है