23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : जिले के 1589 प्रारंभिक स्कूलों में शुरू हुई अर्धवार्षिक परीक्षा, रही सख्ती

Gopalganj News : बुधवार को जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरु हो गयी. इस बार की परीक्षा बच्चों के लिए अलग रही. क्योंकि इस बार शिक्षा विभाग के निर्देश पर दूसरे स्कूलों के शिक्षक वीक्षण कार्य में लगे थे.

गोपालगंज. बुधवार को जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरु हो गयी. इस बार की परीक्षा बच्चों के लिए अलग रही. क्योंकि इस बार शिक्षा विभाग के निर्देश पर दूसरे स्कूलों के शिक्षक वीक्षण कार्य में लगे थे. नये शिक्षकों की निगरानी में परीक्षा देकर बच्चों को नया अनुभव हुआ. पूर्व की अपेक्षा इस बार की परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति भी अधिक थी. पहले दिन दोनों पालियों में परीक्षा ली गयी. पहली पाली में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के छात्रों ने पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों ने विज्ञान की परीक्षा दी. प्राथमिक विद्यालयों में पहली पाली की परीक्षा के बाद छुट्टी कर दी गयी. परीक्षा के दौरान वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों ने सख्ती बरती. परीक्षा के बाद संबंधित विषय के शिक्षकों ने काॅपियों की जांच भी शुरू कर दी है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने कहा कि परीक्षा का निरीक्षण भी किया गया है. रोस्टर के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों को उपस्थित नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैकुंठपुर में अधिकारियाें ने परीक्षा के दौरान किया निरीक्षण प्रखंड के 153 सरकारी स्कूलों में बुधवार से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी है. अर्धवार्षिक परीक्षा में पदाधिकारियों का दौरा भी जारी रहा. कई शिक्षक अपने विद्यालय में नहीं रहकर दूसरे विद्यालयों में जाकर परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा जारी प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण ससमय कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें