बक्सर.
अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक के अभाव में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है, निर्देशित किया गया कि जिले के किसानों को उर्वरक की कोई कमी न हो.कालाबाजारी, जमाखोरी के विरूद्ध जिला कृषि कार्यालय के द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया गया. जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 30 अगस्त को जिला स्तरीय जांच के क्रम में जिन उर्वरक प्रतिष्ठानों में अनियमितता पायी गयी, उनके विरुद्ध जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा संबंधितों से स्पष्टीकरण किया गया है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित के विरुद्ध कठोर करवाई करें एवं इस संबंध में पुनः अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें. यह भी सुनिश्चित करेंगे कि समान आरोप पर समान कार्रवाई हो. जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उर्वरक विक्रय में अनियमितता की शिकायत पर जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि यूरिया वितरण अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के 16 पैक्स के माध्यम से भी यूरिया का वितरण किया जा रहा है. निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन उर्वरक कितना खपत हुआ है एवं कितना स्टॉक में अवशेष बचा हुआ है, का अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अध्यक्ष, जिला परिषद, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है