फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के भोरे-मीरगंज मुख्य पथ अंतर्गत राजघाट पुल के समीप बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर ट्राॅली के परखचे उड़ गये. घटना के बाद मुख्य पथ पर अफरातफरी मच गयी. दुर्घटना में पांच मजदूर लहूलुहान हो गये. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार अन्य मजदूर बाल-बाल बच गये. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली की परखचे उड़ गये. दुर्घटना के बाद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बसंत सिंह कुशवाहा ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज तथा अपर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार दलबल के साथ पहुंचे. जहां प्रमुख प्रतिनिधि ने पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में दाखिला कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र की कवरतही बाजार टोला कॉलोनी के निवासी छबीला मंडल के पुत्र राजा मंडल, मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हरिजन टोला निवासी अलगू राम के पुत्र कन्हैया राम, शिवदेनी राम के पुत्र हरि नारायण राम, उधम मुसहर के पुत्र कमल मुसहर तथा सोमारी राम के पुत्र लालू राम बताये जाते हैं. दुर्घटना में किसी मजदूर का हाथ टूटा है, तो किसी का पैर टूटा, वहीं किसी के सिर में चोट आयी है. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल परिसर में पहुंचे. जहां अपने परिजनों को खून से लथपथ देख दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं, थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि सभी मजदूर भोरे थाना क्षेत्र के कुवाडीडीह गांव में सड़क निर्माण कार्य को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि फरार ट्रकचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है