हाजीपुर.
नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा रोड स्थित महिला कॉलेज के पास तेज रफ्तार इ-रिक्शा की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक पांच वर्षीय राकेश कुमार क्रांति चौक निवासी संजय मल्लिक का पुत्र बताया गया है. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया. वहीं लोगों ने इ-रिक्शा को पकड़ लिया. हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर चालक मौके से भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़ गये. लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से समझा कर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा रोड स्थित महिला कॉलेज के पास एक संजय मल्लिक का पांच वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तीन-चार बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान त्रिमूर्ति चौक की तरफ से जा रहे एक तेज रफ्तार इ-रिक्शा ने बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने इ-रिक्शा को पकड़ लिया, लेकिन चालक भाग निकला. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर तथा बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. लोग मौके पर ही मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का कारकेड भी फंस गया. लोगों के आक्रोश को देख पुलिस ने आनन-फानन में कारकेड के रूट को डायवर्ट कर क्रांति चौक से थाना चौक होते हुए अस्पताल रोड से निकाल कर पटना के लिए रवाना किया. बताया जाता है कि वे दिल्ली जाने के पटना एयरपोर्ट जा रहे थे. लगभग पांच घंटे सड़क जाम के बाद काफी समझाने पर लोग माने. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के परिजन ने इ-रिक्शा चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है