10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : भोगतिया लोहारी के कुएं से शव बरामदगी प्रकरण में एक को भेजा जेल

Giridih News : अहारडीह निवासी अरविंद कुमार ठाकुर का शव सोमवार को भोगतिया लोहारी के एक कुएं से बरामदगी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

प्रतिनिधि, गांडेय.

गांडेय थानांतर्गत अहारडीह निवासी अरविंद कुमार ठाकुर का शव सोमवार को भोगतिया लोहारी के एक कुएं से बरामदगी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. कांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है. उसे मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

आरोपी ने कबूला, बेटी से था मृतक का प्रेम प्रसंग :

इस मामले में एसपी के निर्देशानुसार अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रदीप पंडित (पिता-कारमेल पंडित, लोहारी) को हिरासत में लेकर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. बताया जाता है कि अभियुक्त प्रदीप पंडित ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया है कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग मृतक अरविंद ठाकुर से था. मना करने के बावजूद वह युवक उनकी बेटी से मोबाइल पर बात करता रहा. 14 सितंबर को करमा पूजा के दिन वह उसकी बेटी से मिलने उसके घर के पीछे आया था. युवक को देखने के बाद आरोपी ने अपने हाथ में एक पत्थर उठाकर उसे दौड़ाया तो अंधेरे में झाड़ी में पैर फंसने से वह गिर गया. इसके बाद उसने पत्थर से युवक के चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव बारी में स्थित कुएं में फेंक दिया.

आरोपी और मृतक के कुछ सामान जब्त :

इधर, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप पंडित के साथ घटना के समय अभियुक्त की पहनी ख़ून लगी शर्ट, मृतक अरविंद ठाकुर की टी-शर्ट, उसकी चप्पल भी जब्त की है. छापेमारी टीम में गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, एसआई मिनेश प्रसाद यादव समेत गांडेय थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

अभियुक्त की गिरफ्तारी को ले ग्रामीणों ने की थी सड़क जाम :

विदित हो कि भोगतिया लोहारी के कुएं से सोमवार की शाम अरविंद ठाकुर (21) का शव बरामदगी मामले में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को ले लोगों ने गांडेय थाना के पास सड़क जाम कर दी थी. इस दौरान मृतक के परिजन व करीब सौ की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे थे. हालांकि सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन बैठा, झामुमो नेता भैरो वर्मा समेत अन्य ने थाना प्रभारी से वार्ता की. इसके बाद थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह के कार्रवाई के आश्वासन पर करीब आधे घंटे बाद लोग शांत हुए तथा सड़क जाम हटा ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें