22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगी साहिबगंज में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा : भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल के अलावा दीपक प्रकाश पहुंचे साहिबगंज, केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे

साहिबगंज. शहर के पुलिस लाइन मोदी मैदान में 20 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा स्थल की तैयारी का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बुधवार को हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंचे. पुलिस लाइन मैदान के हेलीपैड पर उतरते ही राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. बाबूलाल एवं दीपक प्रकाश सीधे वाहन से नगर परिषद क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट सभागार में साहिबगंज जिला के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जन सभा को लेकर बैठक की. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राजमहल विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 सितंबर को सुबह दस बजे साहिबगंज पुलिस मैदान में आ रहे हैं. उससे पहले गृहमंत्री भोगनाडीह से संथाल परगना प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. साथ ही साहिबगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाये. हर घर संपर्क करके लोगों को जनसभा में आने के लिए आमंत्रित करें. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री के कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी गयी. वहीं, दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा ऐतिहासिक होगी. मौके पर विधायक अनंत ओझा,पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम, पूर्व विधायक ताला मरांडी, गणेश प्रसाद तिवारी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव,कृष्णा महतो,जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, महिला जिला अध्यक्ष गरिमा साह, रामानंद साह, गौतम यादव, दिनेश पांडेय, पुतुष ओझा, संजय पटेल, विनोद चौधरी, गोलू यादव, सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष सहित भाजपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें