24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 वें दिन भी जारी रही लिपिकों की हड़ताल

संघ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सकारात्मक आश्वासन दिया

दुमका. झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के बैनर तले प्रमुख दो सूत्री मांगों को लेकर जिला शाखा दुमका के लिपिकों की हड़ताल बुधवार को लगातार 38 वें दिन भी जारी रही. हड़ताल में बने रहे झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा द्वारा लगातार सरकार से अपनी मांगों को लेकर के संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि संघ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. बुधवार को हड़ताली दिवस में जिलाध्यक्ष जय कुमार गौतम ने कहा कि वे लाेग जब जब भी हड़ताल से उठेंगे, अपने दो सूत्री मांगो को लेकर ही उठेंगे. लिपिकों के हड़ताल में रहने के कारण शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के कार्यालयों में कार्य बाधित रहा. इस हड़ताली सभा में जय कुमार गौतम, ललित सोरेन, रौशन कुमार मिश्र, आनंद कुमार झा,योगेश सोरेन, राजीव रंजन, रबीना हेंब्रम, मरिया हेंब्रम, मोनिका मुर्मू, संगीता सोरेन, जॉन पॉल मरांडी, दिलीप कुमार राउत, मनोज कुमार मंडल, उमा भारती मुर्मू, प्रेम कुमार सोरेन, राजशेखर पांडेय, निकेत हेंब्रम सहित सैंकड़ों की संख्या में लिपिक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें