कटिहार. पीयू के आदेश पर तीन दिवसीय अवकाश के बाद बुधवार को कॉलेज खुलने के बाद छात्रों की भीड़ से चहल पहल रही. इंटर में परीक्षा फॉर्म भरने, स्नातक पार्ट वन में रजिस्ट्रेशन के बाद कार्ड निकालने एवं टीसी, सीएलसी को लेकर छात्रों के बीच होड़ लगी रही. मालूम हो कि 14 सितंबर को पीयू के कुलसचिव प्रो अनन्त प्रसाद गुप्ता द्वारा कुलपति के आदेश पर महाविद्यालयों में अवकाश को लेकर पत्र जारी किया गया था. इसमें विवि के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया था कि हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन, अनंत चतुर्दशी एवं विश्वकमा पूजा को लेकर विवि मुख्यालय एवं इसके अंतर्गत सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों में 16 व 17 को अवकाश घोषित किया गया है. अवकाश के बाद बुधवार को कॉलेज खुलने के बाद कई तरह के कार्यों को लेकर छात्र छात्राओं की कॉलेज परिसर में भीड़ से गुलजार हो गया. इस दौरान केबी झा कॉलेज में सबसे ज्यादा इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म भरने वालों की काफी भीड़ रही. उनलोगों का कहना था कि इंटर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से समय निर्धारित कर दिया गया है. लेकिन अब तक कॉलेज की ओर से किसी तरह का नोटिस नहीं दिये जाने से उनलोगों को परेशानी हो रही है. जबकि पार्ट वन में नामांकित छात्र-छात्राओं का कहना था कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा लिया गया है. पावती रसीद जमा करने व कार्ड निकालने को लेकर उनलोगों को काफी परेशान होना पड़ा. इस तरह की स्थिति कमोवेश सभी कॉलेजों में रही. इधर केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएलसी व टीसी ऑनलाइन व्यवस्था करा दिया गया है. जबकि इंटर परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर नोटिस तैयार कर चिपकाने को निदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है