20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलिया आईटीआई में जॉब कैंप आज

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम 28 को, ऑडिशन 21 से

बांका. जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई तेलिया में आज वालकारू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित होगी. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी को जिला नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. कैंप में आवेदक अपना बायोडाटा, मार्कशीट, आधार कार्ड एवं रंगीन फोटो के साथ जिला नियोजनालय, बांका तेलिया में आकर एक दिवसीय नियोजन शिविर में भाग ले सकते हैं. 4. जिला युवा उत्सव कार्यक्रम 28 को, ऑडिशन 21 से बांका. युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए जिला स्तर से राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. इस कड़ी में जिले में भी जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, स्टोरी राइटिंग, ओपन माइक, वाद्य यंत्र, मूर्ति कला एवं फोटोग्राफी आदि के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. जिसके तहत 21 सितंबर को पेटिंग, मूर्त्तिकला, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, कविता लेखन एवं 22 सितंबर को नाटक, नृत्य (लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य) एवं 23 सितंबर को गायन, ओपन माइक, वाद्य यंत्र आदि का ऑडिशन सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में लिया जायेगा. और चयनित प्रतिभागियों का फाइनल 28 सितंबर को आरएमके मैदान आयोजित होगा. जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के कलाकार युवा उत्सव में भाग ले सकते हैं. इससे पूर्व सभी प्रतिभागियों को https://forms.gle/NSsGzQiAsuhfKV4Z8 पर ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिला युवा उत्सव 2024 के विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. 5. लोक सेवा में बांका ने किया सेकेंड बांका. बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत आम जनता को बेहतर और समयबद्ध लोक सेवा प्रदान करने के लिए बांका जिला ने फिर से राज्य में सेकेंड किया है. विभागीय जानकारी के अनुसार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (सामान्य प्रशासन विभाग), बिहार सरकार, पटना द्वारा जारी रैंकिंग के अगस्त 2024 के महीने में द्वितीय स्थान पर रहा है. यह रैंकिंग समय-सीमा के भीतर सेवाओं की प्रदायगी, दायर अपीलों का समय पर निष्पादन, अधिरोपित दंड की वसूली और लोक सेवा केंद्र के निरीक्षण जैसे विभिन्न मापदंडों पर आधारित है. जिसमें बांका जिले को कुल 100 अंकों में से 89.986 अंक प्राप्त हुआ है. जबकि प्रथम स्थान पर बक्सर जिले को 89.991 अंक मिला है. एक अप्रैल 2022 से 31 अगस्त 2024 तक कुल 21,60,522 प्राप्त आवेदनों में से 21,57,777 आवेदनों का समय पर निष्पादन किया गया है. जिसके लिए 9.988 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं माह अगस्त 2024 में कुल 49,794 आवेदनों में से 49,789 आवेदनों का समय पर निष्पादन किया गया है. जिसके लिए 29.997 अंक मिला है. साथ ही तत्काल मामलों के 155 में से सभी 155 आवेदनों का सत्यापन समय पर पूरा किया गया है. जिसके लिए 10 अंक प्राप्त हुआ है. अपीलों के निष्पादन और अधिरोपित दंड की वसूली दोनों के लिए जिले को 10 में से 10 अंक मिले हैं. इसको लेकर डीएम अंशुल कुमार के द्वारा सतत निगरानी व मागदर्शन किया जाता रहा है. डीएम ने इस उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारी सहित सभी कर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें